CM

‘One Nation, One Election’ देश के लिए ‌जरूरी, इससे करदाताओं का बचेगा पैसा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

September 2, 2023 90 0 0


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए गठित कमेटी को सराहनीय और समयानुकूल बताया। मनोहर लाल ने इस निर्णय का...

कैथल (रमन), मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए गठित कमेटी को सराहनीय और समयानुकूल बताया। मनोहर लाल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव वन नेशन-वन इलेक्शन की पक्षधर रही है। देश में वन नेशन-वन इलेक्‍शन की संभावना तलाशने के लिए ग‌ठित यह कमेटी निश्चित तौर पर सार्थक पहल है। यह कमेटी इस विषय पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके तहत वन नेशन-वन इलेक्शन के लाभ सामने आएंगे। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह सपना वर्षों पुराना है और इस दिशा में आगे बढ़ते हुए यह पहला कदम है। उन्होंने कहा कि हम यह मानते हैं कि भारत जैसे विशाल देश के लिए वन नेशन-वन इलेक्‍शन होना बहुत जरूरी है। हम शुरू से ही इसके पक्षधर रहे हैं।

‘One Nation, One Election’ होने से करदाताओं का बचेगा पैसा

मनोहर लाल ने कहा कि आजादी के बाद कुछ वर्षों तक लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ होते थे, लेकिन विभिन्न कारणों से बाद में यह परंपरा टूट गई। वन नेशन-वन इलेक्शन लागू होने से हर साल होने वाले चुनावों पर खर्च होने वाली भारी धनराशि की बचत होगी। एक साथ चुनाव होने से करदाताओं के पैसे बचेंगे और इन पैसों का इस्तेमाल जनता की भलाई के लिए किया जा सकेगा और सरकारें भी चुनाव के इस दबाव से मुक्त होकर जनहित के निर्णय ले सकेंगी।


Tags: 'One Nation, #manohar lal khattar cm, narendra modi pm india, One Election' is necessary for the country, One Election' देश के लिए ‌जरूरी, one nation one election, this will save taxpayers' money: Chief Minister Manohar Lal, इससे करदाताओं का बचेगा पैसा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल Categories: देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!