रमन सैनी
कैथल, 17 मार्च । पुंडरी में फिरौती के लिए एक दुकान पर फायरिंग करने के मामले में सफलता हासिल करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (सी.आई.ए.-2) द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। मामले में वांछित एक अन्य आरोपी की पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने बताया कि 26 फरवरी को पूंडरी स्थित एक मिठाई दुकान के मालिक पर एक बाइक पर सवार अज्ञात युवकों द्वारा फिरौती की मांग के एवज में फायरिंग की गई थी। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज है। मामले की जांच दौरान 13 मार्च की रात स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस टीम द्वारा मामले में वांछित आरोपी गांव छुड़ानी जिला झज्जर निवासी अनूप उर्फ आशीष उर्फ फैजल के राजौंद क्षेत्र में होने की सुचना मिली।
पुलिस टीमों द्वारा राजौंद क्षेत्र में उसे खोजकर सरेंडर करने का मौका दिया गया। लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी अनूप की मौत हो गई। मामले की आगामी जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई एएसआई मोहन लाल की टीम द्वारा करते हुए मामले में वांछित आरोपी जगाधरी यमुनानगर निवासी अक्षित को करनाल से काबू कर लिया गया।
आरोपी अक्षित अन्य आरोपियों के साथ फायरिंग करने में शामिल था। आरोपी का सोमवार को व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply