वीरवार को विधानसभा पूंडरी से 20, गुहला से 13, कैथल से 14 व कलायत से 12 नामांकन हुए दाखिल

September 12, 2024 496 0 0


 13 सितंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच–16 सितंबर तक वापिस लिए जा सकेंगे नामांकन

कैथल/कलायत /गुहला-चीका, 12 सितंबर ( सुखविंद्र सैनी ) : जिला निवार्चन अधिकारी एवं डीसी डा. विवेक भारती ने बताया कि पूंडरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी से नरेंद्र शर्मा ने 2 नामांकन, उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर संदीप, बीजेपी से सतपाल तथा कवरिंग केंडिडेट के तौर पर विरेंद्र, कांग्रेस से सुल्तान तथा कवरिंग उम्मीदवार के संदीप, बहुजन समाज पार्टी से हिश्म सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से पहल सिंह ने नामांकन किया।

आजाद उम्मीदवार के तौर पर सुनीता देवी, सज्जन सिंह, दिनेश, विरेंद्र सिंह श्योकंद, सतबीर, कांता देवी, रणधीर सिंह गोलन, अमित गोलन, गुरविंद्र सिंह, जय सिंह, सुनील दत्त ने अपने नामांकन भरे।

          वहीं गुहला विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से देवेंद्र कुमार व उनके कवरिंग कैंडिडेट में ज्योति, मिशन एकता पार्टी से मनोज कुमार, इनैलो से पूनम रानी, आम आदमी पार्टी से राकेश कुमार व उनके कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर सुनील, आम जन शक्ति पार्टी से संजय मलिक ने अपना नामांकन दाखिल किया। आजाद उम्मीदवार के तौर पर संतोष, सुरेंद्र सिंह, नरेश कुमार, ऊषा रानी, सतपाल, कृपाल सिंह ने अपने नामांकन भरे।

         इसी प्रकार कलायत विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर केसा राम, राजेंद्र, अनिता ढुल, आनंद, राजेश कुमार, जितेंद्र सिंह, विनोद कुमार, संदीप कोटड़ा ने अपना नामांकन भरा। इसके अलावा हरियाणा जन सेवक पार्टी से सतविंद्र सिंह ने 2 नामांकन भरे, वहीं कांग्रेस के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर राजपाल, जेजेपी से प्रीतम सिंह ने नामांकन भरा।

           कैथल विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से आदित्य सुरजेवाला, बीजेपी से लीला राम व उनके कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर बलबीर कौर, आम आदमी पार्टी से सतबीर गोयत तथा उनके कवरिंग कैंडिडेट अमित गोयत, एलएसपी से रामफल, बीएसपी से अनिल कुमार, जेजेपी के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर बलजिंद्र ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं आजाद उम्मीदवार के तौर पर अश्वनी शर्मा, महेश चंद, बलराज सिंह, पतासो देवी, सतीश कुमार, चंद्र प्रकाश ने अपना नामांकन भरा।  संबंधित विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों के नामांकन प्राप्त किए गए। सभी नामांकन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके अतिरिक्त नामांकन स्थल की बैरिकेडिंग भी की गई है।

          उन्होंने बताया कि 13 सितंबर, 2024 को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मतदान 05 अक्तूबर और मतगणना 08 अक्तूबर, 2024 को होगी।


Categories: ambala, bhiwani, hansi, jind, kalayat, karnal, panipat, pundri, siwan, कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
18:06