कैथल जिले में एक ओर ऑनर किलिंग, लडक़ी की हत्या कर जलाया शव !

September 23, 2023 5209 0 -2


पूंडरी-कैथल (रमन) : कैथल जिले में करीब 10 दिनों में 2 ऑनर किलिंग के मामले आ चुके हैं। पहला मामला कलायत हलके के गांव बालू में देखने को मिला था, जिसमें माता-पिता ने अपनी बेटी के किसी लडक़े साथ प्रेम-प्रसंग के चलते उसकी हत्या कर दी थी। अब एक दूसरा मामला पूंडरी हलके के गांव हजवाना का देखने को मिला है। यहां पर पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसका अंंतिम संस्कार भी कर दिया। पूंडरी थाने में तैनात सुरक्षा एजेंट ई.एच.सी. प्रमजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुप्त सुचना प्राप्त करने के लिए गांव हजवाना में मौजूद था और उसे गुप्त सूचना मिली कि गुरदीप कौर गत 12 अगस्त 2023 को अपने घर से गांव के ही रोहित के साथ चली गई थी, जिस पर गुरदीप कौर के पिता ने रोहित के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार करके जेल में भेज दिया था।
उस दिन के बाद गुरदीप कौर अपने माता-पिता के साथ गांव हजवाना रह रही थी। आरोप है कि लडक़ी का पिता जग्गा इस बात की बहुत शर्मिदंगी महुसस कर रहा था कि उसकी लडक़ी रोहित जो कि अनुसुचित जाति का लडक़ा था, के साथ घर से भाग गई थी जिसके कारण जंग्गा सिंह ने समाज मे बेईज्जती के कारण 16 सितम्बर 2023 की रात को अपनी लडक़ी गुरदीप कौर की गला घोटकर हत्या कर दी है और साक्ष्यों को खुर्द-बुर्द करने की नियत से गुरदीप कौर की शव को गांव के ही दिलबाग सिंह व गुल्लु की सहायता से गांव के शमसान घाट मे जलाकर दाह संस्कार कर दिया। जग्गा सिंह ने गांव हजवाना में तथा अपने परिवार के अन्य सदस्यों को बतलाया कि गुरदीप कौर ने रात को आत्महत्या कर ली है। जबकि सूचना है कि जग्गा सिंह ने अपनी लडक़ी गुरदीप कौर की गला घोटकर हत्या की है।
पूंडरी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Tags: girl's dead body burnt!, honor killing in Kaithal district, honor killing in pundri kaithal, kaithal crime news, On the one hand, pundri honor killing case Categories: pundri, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!