कैथल, 21 नवम्बर (रमन सैनी) सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर संसदीय क्षेत्र के गांव खरौदी और भूना में नवीन संकल्प शिविरों का आयोजन किया गया। नवीन जिन्दल फाउंडेशन की ओर से आयोजित इन नवीन संकल्प शिविरों में दोनों गांव के लोगों ने सुविधाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर लोगों के पेंशन, आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र संबंधित कार्यों को पूरा किया गया।
सांसद नवीन जिन्दल ने स्वास्थ्य के प्रति अलख जगाने के लिए भी तीन मोबाईल मैडिकल युनिट चलाई हुई हैं। इन तीनों युनिटों के माध्यम से मरीजों को जांच, परामर्श और युरिन-रक्त के टेस्ट करके नि:शुल्क दवाईयां दी जाती है। मेधावी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के लिए सांसद नवीन जिन्दल द्वारा छात्रवृति आरंभ की गई है। इस नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी भी इन नवीन संकल्प शिविरों में जानकारी दी जाती है।
सांसद नवीन जिन्दल के कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इन नवीन संकल्प शिविरों में 158 लोगों को परामर्श और दवाईयां दी गई जबकि 14 लोगों के टेस्ट किए गये हैं। दोनों गांवों के शिविरों में 53 लोगों के कागजात संबंधी कामों को पूरा किया गया। नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी लेने के लिए 9 छात्र व अभिभावक इन दोनों गांव के शिविरों में पहुंचे। उन्होंने बताया कि इन नवीन संकल्प शिविरों में लोगों की सुविधा के लिए हर प्रकार के लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अब गुहला हल्के में अगले नवीन संकल्प शिविरों का आयोजन गांव फर्शमाजरा और लैंडरकीमा में किया जायेगा।
Leave a Reply