कैथल, 16 सितम्बर (सुखविंद्र सैनी) : कलायत से समाज सेवी बलजीत नायक ने हरियाणा चुनाव आयोग को शिकायत दी थी कि गत 12 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से पहले कलायत एस.डी.एम. कार्यालय में कलायत विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन भरने के लिए गया था।
लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे गेट पर ही रोक दिया और उसे अंदर नहीं जाने दिया। वह गेट पर दोपहर 2.40 बजे गया था और नामांकन करने का समय आयोग द्वारा दोपहर 3 बजे तक का किया था। इससे पहले उसके 2 बार फार्म रद्द कर दिए और कारण बताया गया कि उसके फार्म पर फ्लूड लगा है। बलजीत ने कहा कि उसका फार्म किसी साजिश के तहत रद्द किया गया है। इसलिए मामले की जांच एस.आई.टी. गठित करके की जाए।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने कैथल उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी है और लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी या पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
Leave a Reply