अब 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे डीजे, ट्रैक्टर पर तेज स्पीकर बजाने पर भी होगा चालान, SP ने लगाया प्रतिबंध

November 27, 2023 1031 0 -1


कैथल (रमन सैनी) बुलेट पटाखा बजाकर, ट्रैक्टर पर डीजे बजाकर, और देर रात तक बैंक्वेट हॉल, रिजॉर्ट आदि में शादी और पार्टियों में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कैथल उपासना के कुशल मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपने-अपने एरिया में आने वाले बैंक्वेट हॉल, होटल, रिजॉर्ट आदि सभी के मालिकों को आगाह कर उनसे अंडरटेकिंग ली जाएगी कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। अगर फिर भी किसी प्रकार का ध्वनि यंत्र बजता हुआ पाया गया तो पहली बार कार्यवाही डीजे वाले के खिलाफ होगी और अगर उसके बाद भी नियमों की अवहेलना पाई गई तो होटल मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

फोटोः उपासना, एसपी कैथल

एसपी उपासना ने कहा कि ट्रैक्टर पर डीजे बजाकर माहौल को खराब करने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। देखा गया है की कुछ शरारती तत्व ट्रैक्टर पर डीजे बजाकर शहर या गांव में चक्कर लगाते है और लोगों में दहशत फैलाते है। अब ऐसे लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए जाएंगे। कुछ शरारती तत्व बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा बजाते है जोकि लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते है। जिनकी धर पकड़ करते हुए कैथल पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए उनके चालान किए जा रहे है। यह अभियान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी जारी रहेगा। मोटरसाइकिल साइलेंसर को मॉडिफाई करने वालों के खिलाफ भी कैथल पुलिस द्वारा निरंतर रूप से नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


Tags: challan will be issued for playing loud speaker on tractor, DJ ban in kaithal, kaithal news, kaithal sp upasana yadav, Now DJ will not play after 10 pm, SP imposed ban Categories: dhand, guhla cheeka, kalayat, keorak, pundri, siwan, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!