सम्राट मिहिर भोज विवाद में अब 7 सदस्य कमेटी करेगी तथ्यों की जांच, सरकार को 4 हफ्तों में देनी होगी रिपोर्ट

October 21, 2023 190 0 0


कैथल (रमन सैनी) सम्राट मिहिर भोज के नामकरण को लेकर कैथल जिले से राजपूत व गुर्जर समाज में शुरू हुए विवाद को लेकर इसके ऐतिहासिक तथ्यों की जांच के लिए करनाल मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में सात सदस्य कमेटी का गठन किया है।

सम्राट मिहिर भोज के नामकरण को लेकर कैथल जिले से राजपूत व गुर्जर समाज में शुरू हुए विवाद को लेकर इसके ऐतिहासिक तथ्यों की जांच के लिए करनाल मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में सात सदस्य कमेटी का गठन किया है जो इस पूरे मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच करके चार हफ्तों में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

PunjabKesari

बता दें कि मुख्य सचिव संजीव कौशल ने देर रात आदेश जारी करते हुए कुल सात सदस्यों को मनोनीत किया है जिसमें मंडलायुक्त करनाल समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज इसके उपाध्यक्ष और उपायुक्त कैथल इसके सदस्य सचिव होंगे। पुलिस अधीक्षक कैथल और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के इतिहास के 2 प्रोफैसर राजीव लोचन तथा प्रियतोष शर्मा के साथ-साथ गुर्जर और क्षत्रिय दोनों समुदायों के वकील बतौर प्रतिनिधि के रूप में इसके सदस्य होंगे।


Tags: government will have to submit report in 4 weeks, kaithal news, Now 7 member committee will investigate the facts in Samrat Mihir Bhoj controversy, samrat mihir bhoj case, samrat mihir bhoj chowk name metter news Categories: karnal, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!