हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर फिलीपींस से भारत डिपोर्ट, रणदीप सुरजेवाला को दे चुका मारने की धमकी

February 2, 2025 3275 0 0


कैथल (रमन सैनी) ग्योंग गांव के रहने वाले जोगिंद्र का भाई सुरेंद्र भी हरियाणा का कुख्यात बदमाश रहा है। सुरेंद्र ग्योंग ने ही 1999 में कैथल के एक पत्रकार परमानंद गोयल की हत्या की थी। बता दें कि 2017 में करनाल पुलिस ने राहड़ा गांव में हुए सुरेंद्र का एनकाउंटर किया था। कुख्यात बदमाश सुरेंद्र ग्योंग का भाई जोगेंद्र ग्योंग कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता रणदीप सुरजेवाला से फिरौती मांग सुर्खियों में आया था। जोगेंद्र पर हरियाणा सहित पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या एवं फिरौती की वारदातों को अंजाम दे चुका है। इन चार राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी। उस पर चार राज्यों में लूट, हत्या-फिरौती के 37 से अधिक केस चल रहे हैं। वह हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में नंबर दो पर है।

सुरजेवाला को धमकी देकर सुर्खियों में आया था जोगेंद्र

जोगेंद्र कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सुरजेवाला को धमकी देकर सुर्खियों में आया था। उसकी धमकियों से तंग आकर कांग्रेस नेता सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। इसके अलावा उसने बिहार के राजद सांसद संजय यादव से भी 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद पटना में ग्योंग के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह अब तक 50 से ज्यादा लोगों से रंगदारी वसूल चुका है।

जेल में रहते हुए ग्योंग गांव का सरपंच बना था जोगिंद्र

जोगिंद्र ने 2005 में जेल में रहते हुए ग्योंग गांव के सरपंच का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल कर सरपंच बना था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 2006 में कैथल के प्लाइवुड व्यापारी नरेंद्र अरोड़ा की हत्या के बाद जोगिंद्र दक्षिण अफ्रीका भाग गया था। साल 2007 में वहां की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भारत को सौंप दिया था। कैथल सीआईए पुलिस को इंटरनेट के जरिए पता चला कि जोगिंद्र ग्योंग फिलीपींस में गिरफ्तार हुआ था। अब सरकारी एजेंसियां उसे भारत लाकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई हैं।

भाई की हत्या का बदला लेने के लिए उतरा था अपराध की दुनिया

ग्योंग गांव के रहने वाले जोगिंद्र का भाई सुरेंद्र भी हरियाणा का कुख्यात बदमाश रहा है। सुरेंद्र ग्योंग ने ही 1999 में कैथल के एक पत्रकार परमानंद गोयल की हत्या की थी। बता दें कि 2017 में करनाल पुलिस ने राहड़ा गांव में हुए सुरेंद्र का एनकाउंटर किया था। इसके बाद जोगिंद्र भी अपराध की दुनिया में उतर आया। उसे पता चला कि पुलिस इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए जयदेव ने उसके भाई की मुखबिरी की। इसके बाद वह जोगिंद्र जयदेव के पीछे पड़ गया। जोगेंद्र सुरेंद्र की मौत के बाद पैरोल पर आया था। वह भाई की हत्या का बदला लेना चाहता था। 30 दिसंबर 2017 को पानीपत के सेक्टर 18 में रिटायरमेंट पार्टी के दौरान बाहर आए जयदेव की जोगिंदर ने 13 गोलियां मार कर हत्या कर दी थी।

जोगिंद्र को शक था कि सुरजेवाला ने करवाया भाई का एनकाउंटर

राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला से भी ग्योंग बंधुओं की दुश्मनी थी। जिस वजह से उन्हें भी धमकी दी गई थी। इस मामले में सुरजेवाला ने सिक्योरिटी के लिए हाईकोर्ट तक याचिका दायर की थी। इस मामले में जोगिंद्र ग्योंग के खिलाफ कैथल में केस भी दर्ज हुआ था। सुरेंद्र ग्योंग का एनकाउंटर पर जोगिंद्र को शक था कि उसके भाई का एनकाउंटर करवाने के पीछे रणदीप सुरजेवाला का हाथ है। भाई की मौत के छह महीने बाद उसने सुरजेवाला को धमकी दी थी। इस संदर्भ में कैथल के एसपी राजेश कालिया ने बताया हिक अभी सुरेंद्र ग्योंग दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है। उसे जल्द ही हरियाणा एसटीएफ अपनी हिरासत में लेगी और कैथल में दर्ज मामलों की दोबारा जांच शुरू कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Tags: Notorious gangster of Haryana deported from Philippines to India, threatened to kill Randeep Surjewala Categories: ambala, chandigarh, nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!