अवैध प्रवासियों की ‘नो एंट्री’, शपथ लेते ही एक्शन में आए ट्रंप, मेक्सिको बॉर्डर पर घोषित की इमरजेंसी

January 21, 2025 993 0 0


कैथल (रमन सैनी) डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद ट्रंप ने कई कार्यकारी निर्णयों की घोषणा की. जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका में इमीग्रेशन (आव्रजन) और शरण पर कड़े नए प्रतिबंधों शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वह अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर सेना भेजेंगे और जन्म आधारित नागरिकता को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.

ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की. सोमवार को ओवल ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अमेरिका में जन्मे किसी भी व्यक्ति के अमेरिकी राष्ट्रीयता के अधिकार को रद्द करने की बात कही. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक बड़ा फैसला है, मैं कानूनी आव्रजन से सहमत हूं. मुझे यह पसंद है. हमें लोगों की ज़रूरत है, और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. हम इसे चाहते हैं, लेकिन हमें कानूनी आव्रजन की आवश्यकता है.’

अवैध विदेशियों को अब वापस लौटना होगा

ट्रंप के मुख्य सलाहकार और जाने-माने आव्रजन कट्टरपंथी स्टीफन मिलर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि दरवाजे बंद हो गए हैं. उन्होंने लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने के इच्छुक सभी अवैध विदेशियों को अब वापस लौट जाना चाहिए. बिना अनुमति के संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति पर मुकदमा चलाया जाएगा और उसे निष्कासित किया जाएगा.”

ट्रम्प के पहले भाषण में 10 बड़े ऐलान…

1) अमेरिकी सरकार के लिए सिर्फ 2 जेंडर ट्रम्प ने कहा- आज से अमेरिकी सरकार के लिए सिर्फ दो जेंडर होंगे पुरुष और महिला। मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी को बहाल करने के लिए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करूंगा।

क्यों कहा- ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ बयान दिए थे। ट्रम्प के रक्षा मंत्री पिट हेगसेथ का कहना था कि सेना में महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को शामिल करने से अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हो रही है।

2) अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने का वादा ट्रम्प ने देश में अवैध प्रवासियों की एंट्री बैन करने और अवैध प्रवासियों को पकड़ कर बॉर्डर पर छोड़ने की पॉलिसी खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा- बाइडेन प्रशासन ने हमारे देश में अवैध रूप से एंट्री करने वाले खतरनाक अपराधियों को शरण दी है और उनकी हिफाजत की है।

क्यों कहा- प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक अमेरिका में दुनिया के सबसे ज्यादा अप्रवासी हैं। दुनिया के कुल 20% अप्रवासी अमेरिका में ही रहते हैं। 2023 तक यहां रहने वाले अप्रवासियों की कुल संख्या 4.78 करोड़ थी। ट्रम्प का मानना है कि दूसरे देशों से लोग अवैध तरीके से अमेरिका में घुसकर अपराध करते हैं।

3) मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी का ऐलान ट्रम्प ने अमेरिका-मेक्सिको के बॉर्डर (दक्षिणी बॉर्डर) पर इमरजेंसी लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां से होने वाली सभी अवैध एंट्री पर रोक लगाई जाएगी। सरकार अपराध करने वाले विदेशियों को उनके देश वापस भेज देगी।

क्यों कहा- US-मेक्सिको बॉर्डर से आने वाले अवैध प्रवासियों की बढ़ती संख्या अमेरिकी राजनीति में एक बड़ा मुद्दा है। ट्रम्प का कहना है कि यहां से अवैध प्रवासी और अपराधी अमेरिका में एंट्री करते हैं। ट्रम्प इस बॉर्डर पर दीवार बनाने की बात भी कह चुके हैं।

4) पनामा नहर वापस छीनने की धमकी दी ट्रम्प ने कहा कि वे पनामा नहर को वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा कि इस नहर की वजह से हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया है। इसे कभी गिफ्ट के तौर पर पनामा देश को नहीं दिया जाना चाहिए था। आज चीन पनामा नहर ऑपरेट कर रहा है। हमने इसे चीन को नहीं दिया। हमने इसे पनामा देश को दिया। हम इसे वापस लेने जा रहे हैं।

क्यों कहा- ट्रम्प का कहना है कि इस नहर को अमेरिका ने 1999 में पनामा देश को गिफ्ट किया था, लेकिन इस पर अब चीन का कंट्रोल हो चुका है और यहां अमेरिकी जहाजों को ज्यादा टैक्स देना पड़ता है।

5) मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने का ऐलान ट्रम्प ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने का ऐलान किया। ट्रम्प पहले भी कह चुके हैं कि अमेरिका की खाड़ी का नाम ज्यादा ‘सुंदर’ लगता है और यही नाम रखना सही है।

क्यों कहा- ट्रम्प का मानना है कि इस इलाके में अमेरिका की ज्यादा मौजूदगी है। अमेरिका इस इलाके में सबसे ज्यादा एक्टिविटी करता है इसलिए ये जगह अमेरिका की है।

6) दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान ट्रम्प ने कहा कि अब तक हमारे देश की सरकार दूसरे देशों को अमीर बनाने के लिए अपने देश को लोगों पर टैक्स लगाती थी। हम इसे बदलने जा रहे हैं, अब हम अपने देश के लोगों को अमीर बनाने के लिए अन्य देशों पर टैरिफ और टैक्स लगाएंगे।

क्यों कहा- ट्रम्प कई बार कह चुके हैं कि अमेरिका को हर साल अन्य से देशों से बड़े व्यापार घाटे का सामना करना पड़ता है। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद BRICS देशों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। इससे अलावा वो चीन, कनाडा और मेक्सिको पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं।

7) अमेरिका में इलेक्ट्रिक वाहन की अनिवार्यता खत्म डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनकी सरकार ग्रीन न्यू डील को समाप्त कर देगी। ग्रीन न्यू डील में क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने की बात की गई है। इसके साथ ही ट्रम्प ने इलेक्ट्रिक वाहन की अनिवार्यता को खत्म करने की बात की। ट्रम्प ने कहा कि दूसरे शब्दों में कहूं तो आप अपनी पसंद की कार खरीद सकेंगे।

क्यों कहा- ट्रम्प कई बार घोषित रूप से जलवायु परिवर्तन पर शक जाहिर कर चुके हैं। वो जीवाश्म ईंधन के मुखर समर्थक हैं। उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका को 2015 की पेरिस क्लाइमेट डील से बाहर कर लिया था।

8) हेल्थ सिस्टम और एजुकेशन सिस्टम की आलोचना ट्रम्प ने अमेरिकी हेल्थ सिस्टम की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह ऐसा हेल्थ सिस्टम है जो इमरजेंसी में काम नहीं करता है। जबकि इस पर दुनिया सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है।

उन्होंने एजुकेशन सिस्टम की भी आलोचना की। ट्रम्प ने कहा कि हमारे देश में ऐसा एजुकेशन सिस्टम है जो हमारे बच्चों को खुद पर शर्म करना सिखाता है। लेकिन आज से यह सब कुछ बदलने वाला है। बहुत तेजी से बदलने वाला है।

क्यों कहा- ट्रम्प का मानना है कि डेमोक्रेट सरकार की हेल्थ नीतियां मुश्किल समय में देश के काम नहीं आती हैं। इसके अलावा इससे सरकारी डिपार्टमेंट और एजेंसियों पर खर्च बढ़ता है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओबामाकेयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के खिलाफ ऑर्डर पास किया था।

9) मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री भेजने का ऐलान ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका मंगल ग्रह पर भी अपना झंडा गाड़ेगा। उन्होंने कहा कि मंगल ग्रह पर अमेरिका का सितारों वाला झंडा लगाने के लिए वो अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेंगे।

क्यों कहा- ​​​​​​ट्रम्प के समर्थक और स्पेसएक्स के मालिक इलॉन मस्क कई बार धरती के बाहर नई इंसानी बस्तियां बसाने की बात कह चुके हैं। मंगल ग्रह को लेकर ट्रम्प के ऐलान के बाद मस्क ने खड़े होकर तालियां बजाईं।

10) विदेशी शत्रु अधिनियम 1798 को लागू करने का वादा ट्रम्प ने कहा कि वह अमेरिका में विदेशी गिरोह को निशाना बनाने के लिए विदेशी शत्रु अधिनियम 1798 को लागू करेंगे। इस कानूनी अधिकार का इस्तेमाल आखिरी बार सेकेंड वर्ल्ड वॉर के समय जापानी, जर्मन और इटली मूल के गैर-अमेरिकी नागरिकों को बंदी बनाने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि आपराधिक गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करेंगे।


Tags: 'No entry' of illegal immigrants, declared emergency on Mexico border, Trump came into action as soon as he took oath Categories: ambala, chandigarh, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!