नाम चंदू उर्फ श्रीचंद।
उम्र 57 वर्ष।
पेशा समाचार पत्र बांटना।
आमदन तीन हजार।
Kaithal
चंदू उर्फ श्रीचंद हॉकर का जोश ओर कार्य किसी योद्धा से कम नही। 2 बेटियो ओर एक बेटे का 57 वर्षीय पिता पिछले 40 वर्षों से कैथल में घर -घर समाचार पत्र बांटने का कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहा है।
शहरवासी चंदू उर्फ श्रीचंद को प्यार से चंदू के नाम से पुकारते व जानते है।
चंदू ने बताया कि सुबह 5 बजे पुराने बस अड्डे के पास से समाचार पत्र लेकर न्यूज़ एजेसी होल्डर जिस एरिया में उसकी समाचार पत्र बांटने की ड्यूटी लगाता है ,वहाँ वह घर घर सभी समाचार पत्रों को बांटता है।
सर्दी,गर्मी,बरसात,आंधी होने पर भी चंदू कभी छुट्टी नही मारता न ही समाचार पाठकों को समाचार पत्र देर से पहुंचाता है।
मिलनसार,नम्र स्वभाव व कम बोलने वाला चंदू बहुत ही सीधा साधा है। उसने बताया कि उसने बड़ी लड़की की शादी कर दी है,छोटी लडक़ी एमबीए कर रही है और लड़का आस्ट्रेलिया में भेजा है।
चंदू हॉकर की अखबार बांटने की समय पाबन्दी के पाठक भी कायल है। चंदू ने बताया कि जब शहर गेटों के आसपास सिमटा था उस समय से समाचार पत्र बांट रहे है।
पहले बामुशिकल 7 अलग अलग समाचार पत्र पाठक पढ़ते थे। आजकल दर्जनों भिन्न भिन्न समाचार पत्रों को पाठकों के पढ़ने के चलते उन तक न्यूज़पेपर पहुंचाया जाता है।
चंदू ने बताया की मैं इस पेशे से तब तक रिटायर नही हूंगा जब तक मेरा शरीर ठीक काम करता रहा।
चंदू जैसे देश मे लाखो हॉकर है जो हमे हमारे जागने से पहले समाचार पत्र पहुंचाते हैं।
सरकार और समाचार पत्रों के मालिकों को मिलकर प्रदेश के हजारों हाकरों की समाजिक सुरक्षा ओर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के हेतु कारगर कदम उठाने चाहिए।
Leave a Reply