सांसद नवीन जिन्दल की ओर से कैथल विधानसभा में नवीन संकल्प शिविर का किया आयोजन

February 10, 2025 135 0 0


कैथल (रमन सैनी) समाजसेवी सांसद कुरुक्षेत्र नवीन जिन्दल की ओर से कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में नवीन संकल्प शिविरों का लगातार सफल आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पात्र नागरिकों की सरकारी कागजातो की खामियां दूर कर, सरकारी योजनाओं का लाभ देने का सहरानिय काम लगातार किया जाता रहा है।

कार्यालय प्रभारी शंकर गोयल ने क्या बताया

कार्यालय प्रभारी शंकर गोयल ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के पात्र, अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करना है। ये संकल्प शिविर नियमित रूप से कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में लगातार आयोजित किये जा रहे हैं।

इस कड़ी में “नवीन जिन्दल फाउंडेशन” द्वारा 10 फरवरी, सोमवार को कैथल विधानसभा के गांव दुन्धरेहड़ी की जनरल चौपाल में सुबह 10 से 4 बजे तक नवीन संकल्प शिविर का सफल आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ सरपंच सुखविंदर गोयत ने किया।

कर्मबीर सिसोदिया ने कहा

कैथल हल्का प्रभारी कर्मबीर सिसोदिया ने बताया कि आज के नवीन संकल्प शिविर में 20 लोगों को कागजात और नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 107 लोगों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयां दी गई जबकि 20 लोगों के निःशुल्क टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि सांसद जिन्दल का प्रयास है कि कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति नवीन जिन्दल फाउंडेशन के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि समाज सेवी सांसद नवीन जिंदल लगातार जनहित सामाजिक व मानव हित के कार्य करते रहे हैं इस प्रकार के कार्य उनके लिए राजनीतिक कार्य न होकर सामाजिक व मानवीय कार्य होते हैं। इस प्रकार के जनहित के कार्य से उन्हें लगातार बुजुर्गों, माताओं का आशीर्वाद मिलता रहता है। सिसोदिया ने कहा कि संकल्प शिविर का उद्देश्य, सबका साथ-सबका विकास है। संसदीय क्षेत्र के लोगों की इस प्रकार की बिना किसी लोभ लालच के निरंतर सेवा करने से नवीन जिंदल लगातार मानव हित के कार्य कर रहे हैं।

इस मौके पर नवीन जिंदल जी के ऑफिस से कर्मबीर सिसोदिया कैथल हल्का प्रभारी, राहुल शर्मा,रामदिया यादव,मंगत राम एक्स सरपंच दिल्लोंवाली,बलवंत सिंह, रतन गोयत, साधु राम , विकास पंच , रमेश गोयत , दिलबाग गोयत ,डॉ बलिंद्र सिंह, काजल राजपूत, शमशेर सिंह, मुल्तान सिंह, देवेन्द्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Tags: New resolution camp organized by MP Naveen Jindal in Kaithal Assembly Categories: nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!