कैथल: 29 जनवरी (रमन सैनी) सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में नवीन संकल्प शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यालय प्रभारी श्री शंकर गोयल ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य संसदीय क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना है। ये संकल्प शिविर नियमित रूप से आयोजित किये जा रहे हैं।
इस कड़ी में नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा आज कैथल विधानसभा के गांव संगतपुरा के पंचायत घर में सुबह 10 से 4 बजे तक नवीन संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ के गांव संगतपुरा के पंचायत घर में सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने किया कैथल हल्का प्रभारी कर्मवीर सिसोदिया ने बताया कि आज के नवीन संकल्प शिविर में 11 लोगों को कागजात और नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 115 लोगों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयां दी गई जबकि 29 लोगों के निःशुल्क टेस्ट किए गए। उन्होंने बताया कि सांसद जिन्दल का प्रयास है कि कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति नवीन जिन्दल फाउंडेशन के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाऐ। इस मौके पर राहुल शर्मा, रमेश गोपेरा, सुभाष, अरविन्द गोलन, रामभूल, प्रताप सिंह, सुखविंदर,निर्मल सिंह, दयाला राम, सत्यवान, सत्ता राम,डॉ बलिंद्र सिंह,काजल राजपूत , रोशन लाल कश्यप , देवेन्द्र शर्मा मौजूद रहे
Leave a Reply