Neeraj Chopra की ये अदा जीत लेगी आपका दिल, पाकिस्तान के लोग भी हुए मुरीद

August 29, 2023 98 0 0


कैथल (रमन), भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत लिया था। पोडियम पर तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के बाद जश्न में डूबे हुए थे। इस बीच कैमरामैन को पोज देने के दौरान नीरज चोपड़ा ने कुछ ऐसा किया, जिसने पूरी दुनिया को दिल जीत लिया।

PunjabKesari

उन्होंने कट्टर विरोधी और अक्सर हर मंच पर दुश्मनी निभाने वाले पाकिस्तान के सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी अरशद नदीम को पोज के लिए बुलाया तो वह भी दौड़ पड़े।  पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास झंडा नहीं था. नीरज चोपड़ा ने उन्हें पास बुलाया और तिरंगे के साथ फोटो क्लिक की। नीरज की इस अदा की हर तरफ तारीफ हो रही है।

PunjabKesari

इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही हैं। रोचक बात यह है कि जहां नीरज के हाथ में तिरंगा था तो कंधे कंधा मिलाकर तस्वीरें खिंचवा रहे अरशद नदीम खूशी में झूम रहे थे। इस मोमेंट ने उसकी याद दिला दी जब तोक्यो ओलिंपिक में नीरज का भाला छूने की वजह से अरशद विवादों में आ गए थे। उस समय नीरज ने बड़ा दिल दिखाते हुए उनका सपोर्ट किया था और विश्व पटल पर छा गए थे।

PunjabKesariउल्लेखनीय है कि चोपड़ा ने भारत के लिए ऐतिहासिक पहला गोल्ड मेडल जीता। पिछले कुछ महीनों से चोट से परेशान चल रहे चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी में अपनी दूसरी बारी में 88.17 के विशाल थ्रो के साथ प्रतियोगिता में बाजी मार ली। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 की दूरी के साथ रजत मेडल जीता, जो उनके देश के लिए पहला विश्‍व चैंपियनशिप मेडल है, जबकि चेक गणराज्य के याकूब वडलेज ने 86.67 की दूरी के साथ पिछले साल ओरेगन में जीता कांस्य मेडल बरकरार रखा।

Tags: gold medalist neeraj chopra, jawlin thrower neeraj chopra, neeraj chopra Categories: खेल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!