Naveen Jindal

नवीन जिन्दल की पहल… आगरा से नई दिल्ली होते हुए होशियारपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अब कुरुक्षेत्र जंक्शन पर भी रुकेगी

October 16, 2024 2934 0 2


कैथल (रमन सैनी) सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर रेल विभाग ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के रेलयात्रियों को तीन बड़े तोहफे दिये हैं। अब कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर होशियापुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11905/06) के ठहराव को हरी झंडी दे दी गई है। इसी तरह अंबाला कैंट इंटरसिटी ट्रेन संख्या 14521/14522 के मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव की सिफारिश कर दी गई है। एक अन्य ट्रेन संख्या 14681/14682 नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस का ठहराव भी मुस्तफाबाद में किये जाने का प्रस्ताव श्री जिन्दल ने किया है।
इसके अलावा कुरुक्षेत्र-दिल्ली डेमु 14023/24 को फिलहाल 25 सितंबर तक कुरुक्षेत्र से शकूरबस्ती तक चलाया जा रहा है, जो दिल्ली में प्लेटफॉर्म संख्या-2 का वाशेबल एप्रन बदले जाने के बाद पुनः दिल्ली तक दौड़ने लगेगी। सांसद जिन्दल ने इसके अलावा यह ट्रेन कैथल के टीक रेलवे स्टेशन पर पुनः ठहराए जाने का अनुरोध रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किया है। कोरोना काल के पहले इसका टीक रेलवे स्टेशन पर ठहराव था।
सांसद नवीन जिन्दल ने 2 सितंबर को सुखविंदर सिंह, डीआरएम- दिल्ली डिवीजन, नॉरदर्न रेलवे को चिट्ठी लिखकर 11905/06 होशियारपुर एक्सप्रेस का ठहराव कुरुक्षेत्र में कराने की मांग की थी। श्री जिन्दल ने अपने पत्र में लिखा था कि तीन लाख की आबादी वाले धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रेलयात्रियों की सुविधा के लिए होशियारपुर एक्सप्रेस का ठहराव आवश्यक है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन और ब्रह्मसरोवर, भद्रकाली मंदिर, श्रीकृष्ण संग्रहालय, गीता की उपदेशस्थली ज्योतिसर, कल्पना चावला मेमोरियल तारामंडल और भीष्म कुंड समेत अनेक ऐतिहासिक-धार्मिक तीर्थों की नगरी होने के कारण कुरुक्षेत्र विश्व स्तर पर पर्यटकों के आकर्षण का बड़ा केंद्र है। उनके पत्र के जवाब में 8 अक्टूबर को डीआरएम ने लिखा कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत ठहराव की अस्थायी व्यवस्था करने के लिए नॉरदर्न रेलवे मुख्यालय को उचित आदेश दे दिये गए हैं।
इसी तरह सांसद ने 11 जुलाई को ट्रेन संख्या 14521/14522 अंबाला कैंट इंटरसिटी और ट्रेन संख्या 14681/14682 नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस का ठहराव मुस्तफाबाद में किये जाने का अनुरोध किया था, जिसके जवाब में रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने लिखा कि ट्रेन संख्या 14521/14522 अंबाला कैंट इंटरसिटी के मुस्तफाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई के आदेश दे दिये गए हैं। एक अन्य पत्र के जवाब में 11 अक्टूबर को शोभन चौधुरी ने जानकारी दी कि कुरुक्षेत्र-दिल्ली डेमु ट्रेन संख्या 14023/24 को 11 अगस्त से 25 सितंबर तक 45 दिनों के लिए दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या-2 के वाशेबल एप्रन बदलने के लिए रद्द किया गया था लेकिन सांसद जिन्दल की चिट्ठी प्राप्त होने के बाद उसे 29 अगस्त से 25 सितंबर तक कुरुक्षेत्र-शकूरबस्ती-कुरुक्षेत्र के लिए संचालित किया जा रहा है। दिल्ली स्टेशन ठीक होने के बाद उसे पुनः राजधानी तक संचालित किया जाएगा। रेल विभाग के इन कदमों से कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के यात्री खुश नजर आ रहे हैं।


Tags: Naveen Jindal BJP MP Kurukshetra, Naveen Jindal's initiative... Express train going from Agra to Hoshiarpur via New Delhi will now stop at Kurukshetra Junction also. Categories: Kurukshetra, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!