कैथल (रमन सैनी) गांव नरवल में एक महिला की हत्या करने के मामले की जांच थाना राजौंद पुलिस के एसआई अजमेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी नरवल निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। नरवल निवासी सुरेश की शिकायत अनुसार 13 नवंबर को उनके गांव के ही विक्रम, जिले सिंह, सुबा सिंह, संदीप, विक्रम की पत्नी पूजा, सुबा की पत्नी सीतो उनके घर आए तथा अचानक उनपर हमला कर दिया। विक्रम ने उसकी माता अंगुरी देवी की गर्दन दबोच ली तथा कहा लगा कि अब में तुम्हे जिंदा नहीं छोडुंगा, क्योकी तू मेरी मां को मेरे खिलाफ भड़काती है, जिस कारण मेरी मां मुझे आर्थिक मदद नहीं करती। जो उसकी मां अंगूरी देवी की सांसे रुकने लगी। विक्रम की पत्नी पूजा ने उसकी मां को कुर्सी से नीचे गिरा दिया। कुछ लोग बीच बचाव करने आए। उसकी मां अंगुरी को वह सीएचसी राजौंद में ले गए, जिसे सिविल हस्पताल कैथल का रैफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
Leave a Reply