सांसद नवीन जिंदल ने ली पुलिस अधिकारियों की मीटिंग… दिए आवश्यक दिशा निर्देश

January 8, 2025 178 0 0


कैथल08 जनवरी (रमन सैनी) जिला कैथल को अपराध मुक्त बनाने एवं पुलिस व जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से माननीय सांसद श्री नवीन जिंदल ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक दौरान एसपी राजेश कालियाडीएसपी कुलदीप बेनीवालडीएसपी ललित कुमारडीएसपी सुशील प्रकाश व सभी थाना प्रभारी मौजुद रहे। बैठक में साइबर क्राइमघरेलू हिंसानशाट्रैफिक आदि समस्याओं को आपसी सहयोग से सुलझाने और जागरूकता अभियान चलाने को लेकर माननीय सांसद जी ने आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस को दिए।

बैठक दौरान माननीय सांसद द्वारा पुलिस की निजी समस्याओं बारे भी जाना गया तथा उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया। नवीन जिंदल ने कहा कि पुलिस जनसेवा के लिए हर समय तत्पर रहती है। पुलिस की काफी कठिन ड्यूटी है। उन्होने कहा कि आमजन ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतते है। इसलिए सड़क हादसों में बढोतरी हो रही है। इसलिए वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करेंगाड़ी में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। इसके साथ उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर क्राइम काफी बढ़ चुका है। इसलिए साइबर क्राइम के प्रति भी आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई हैं और सभी चाहते है कि हमारा राज्य हरियाणा नशे से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। हम सब की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सब नशे से दूर रहे और दूसरो को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करे। इस बारे डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि कैथल पुलिस द्वारा लगातार आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा हैजो कैथल जिले के 208 गांव नशा मुक्त हो चुके है। इस दौरान एसपी राजेश कालिया ने बताया कि कैथल पुलिस द्वारा जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत खुद एसपी सहित सभी डीएसपी व एसएचओ विभिन्न गांवों में जाकर आमजन से मुलाकात करते हुए समस्याएं सुनकर उनका समाधान कर रहे है। इसके साथ साथ आमजन को विभिन्न मुद्दों बारे जागरूक भी किया जा रहा है। माननीय सांसद द्वारा पुलिस की इस मुहिम की तारीफ की गई।


Categories: nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!