कैथल में पर्वतारोही से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, जालंधर से आरोपी को किया काबू
February 23, 2025 597
0 0

कैथल, 23 फरवरी (रमन सैनी) रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए धोखाधड़ी करने के मामले की जांच थाना सीवन प्रबंधक एसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जालंधर पंजाब निवासी उपकार सिंह को जालंधर से काबू कर लिया गया।
सीवन निवासी सीमा रानी की शिकायत अनुसार वह एक पर्वतारोही है। उसने सन 2016 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर फतेह हासिल की थी। जिसके लिए उसे कई सामाजिक संस्थाओं ने सम्मानित किया था। इसी विषय को लेकर उसे सम्मानित करवाने के लिए फरवरी माह 2020 में उसके पास पंजाब के मोहाली जिले के कुराली तहसील निवासी दमनदीप गिरी पुत्र योगराज गिरी का फोन आया। उसने कहा कि वे उसे सम्मानित करना चाहते हैं। इसके बाद उसके साथ उसकी बात होती रही। उसने उसे बताया कि उसके सरकार में काफी अच्छे संपर्क हैं। उसे मंत्री के सरकारी कोटे से चार लोगों को केंद्र सरकार की सरकारी नौकरी पर लगवाना है। उसने उसे केंद्र सरकार में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। उसने कहा कि उसे तो खेल कोटे से सरकारी नौकरी मिल जाएगी, तो दमनदीप ने बोला कि अगर आप नहीं लगने चाहते को अपने किसी रिश्तेदार को लगवा दो। इसके बाद वह उसकी बातों में आ गई और उसकी बड़ी बहन सुदेश के लड़के तनुज को लगवाने के लिए बातचीत कर ली।
5 लाख रुपये मांगे
20 अगस्त 2020 को दमनदीप गिरी उसके घर सीवन आया। उसने तनुज को रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए उसने 5 लाख रुपये मांगे। इसके बाद उसने उसे एक लाख रुपये उसी दिन दे दिए। उसने पंद्रह दिन में ज्वाइनिंग करवाने की बात कही। इसके बाद जब काम नहीं बना तो उसने एक लाख रुपये और मांगे। इसके बाद उसने 97 हजार रुपये उसे ऑनलाइन भेज दिए। इसके बाद भी काम नहीं हुआ। उसने फिर से एक लाख रुपये मांगे। उसने उसके कहे अनुसार 3 अक्तूबर 2020 को उसके खुद के पास व उसके दोस्त उपकार के खाते में 90 हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद उसने कहा कि तनुज का काम हो गया है। वे तनुज को लेकर 13 अक्टूबर 2020 को मोहाली पहुंची। जहां उन्हे नितिन रामा व उपकार मिले जो उन्होने उसका का मेडिकल करवाया। उसने मेडिकल के नाम पर भी 20 हजार रुपये वसूले। इसके बाद उसे कहा कि कोलकाता से तनुज का ज्वाइनिंग लेटर आना है। इसके बाद मोहाली में बुलाकर आरोपी ने 11 दिसंबर 2020 को ऑफर लेटर दे दिया। बाद में कोलकाता न जाने की बात कहकर आरोपी उन्हें दिल्ली रेलवे मुख्यालय ले गए। जहां पता चला कि यह ऑफर लेटर फर्जी है। इसके बाद उसने उक्त आरोपी से रुपये वापस मांगे। लेकिन आरोपियों ने उनके रुपये नहीं लौटाए। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी उपकार भी उक्त वारदात में शामिल था। आरोपी का रविवार को अदालत से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Tags: Mountaineer in Kaithal was cheated of lakhs of rupees in the name of getting him a government job, the accused was arrested from Jalandhar
Categories: siwan, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply