इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट हुए माउंट एवरेस्ट विजेता रामलाल, SP ने स्टार लगाकर दी बधाई

February 24, 2025 407 0 2


कैथल, 24 फरवरी (रमन सैनी) कैथल जिला पुलिस विभाग में तैनात पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट विजेता रामलाल पी.एस.आई. से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हो गए। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया द्वारा इंस्पेक्टर रामलाल को स्टार लगाकर बधाई दी गई। डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपुर द्वारा भी रामलाल को इंस्पेक्टर बनने पर बधाई दी गई।

फाइल फोटो 1: इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट होने पर रामलाल को बधाई देते कैथल SP राजेश कालिया

इंस्पेक्टर रामलाल कैथल में बतौर नशा जागरूकता टीम इंचार्ज पिछले लंबे समय से लगातार आमजन को नशा का दुष्परिणामों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे जागरूक कर रहे है। रामलाल द्वारा वर्ष 2014 में माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर तिरंगा झंडा फहराया था तथा वर्ष 2023 दौरान अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतेह कर नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया था।

फाइल फोटो 2: किलिमंजारो अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को किया था फतह

एसपी राजेश कालिया ने कहा कि प्रमोशन प्राप्त कर उनके कंधों पर अब जिम्मेदारी बढ़ गई है। क्योंकि प्रमोशन के साथ नई जिम्मेदारी मिलती है। इसलिए इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाना। इंस्पेक्टर रामलाल ने कहा कि विभाग की ओर से जो भी काम दिया जाएगा उसे  पूरी निष्ठा से किया जाएगा।

फाइल फोटो 3: कैथल SP राजेश कालिया के साथ DSP कुलदीप सिंह एवं इंस्पेक्टर रामलाल

प्रमोशन का पल कर्मचारी के लिए गर्व का पल होता है। निरीक्षक रामलाल अब तक माउंट एवरेस्ट, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलास, अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो, नेपाल की माउंट आईलैंड पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं। इसके साथ ही समुद्र में साइकिल चलाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।


Tags: Mount Everest winner Ramlal promoted to the post of Inspector, SP congratulated him by putting a star Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!