दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में सास-ससुर गिरफ्तार

June 10, 2024 1237 0 0


कैथल, 10 जून (रमन सैनी) कैथल शहर की एक कालोनी की बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने के आरोप में थाना महिला पुलिस की लेडी एचसी सीमा द्वारा आरोपी अजीत नगर जिला फतेहाबाद निवासी पीड़िता की सास चन्दो व ससुर भगतु राम को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी शिकायत अनुसार पीड़िता की शादी 11 सितंबर 2023 को अजीत नगर जिला फतेहाबाद निवासी बिंद्रपाल के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता के परिवार जनो द्वारा उसकी शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुरालजन उस दान दहेज से खुश नहीं थे और उसके ससुराल जनों द्वारा शादी के बाद उसको दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Tags: Mother-in-law and father-in-law arrested for harassing for dowry Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!