कैथल 17 सितंबर () एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार काम करते हुए दुपहिया वाहन चोरों पर लगाम कसते हुए चौकी रामथली पुलिस के एचसी राकेश कुमार की टीम द्वारा दो आरोपी माजरी निवासी बूटा सिंह व चूनगरा जिला पटियाला निवासी गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया गया। बतादें किं कैथल जिला के माजरी गांव के रहने वाले सुदर्शन सिंह उर्फ प्रवीण द्वारा थाना गुहला में दी गई शिकायत अनुसार वह मेहनत मजदूरी का काम करता है तथा उसके पास एक बजाज प्लेटिना बाइक है। उसने हर रोज की तरह 14 सितंबर को भी अपनी बाइक उसके गांव के ही मगंत के बाडा में खड़ी की थी। 14/15 सितंबर की रात को अज्ञात आरोपी उसकी बाइक को बाडा से चोरी करके ले गया था। शिकायतकर्ता ने गोल्डी व बूटा सिंह पर बाइक चोरी करने का शक जाहिर किया था। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा गोल्डी व बूटा सिंह को काबू करके गहन पूछताछ की गई। पूछताछ दौरान दोनो आरोपियों ने उक्त बाइक की चोरी करने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से उक्त बाइक बरामद की गई। शनिवार को दोनो आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply