कैथल (रमन सैनी) बुढ़ापा पेंशन के पैसे निकलवाकर घर जा रही महिला से पैसे छीनने के मामले में थाना सीवन पुलिस द्वारा आरोपी को काबू कर लिया गया। सीवन निवासी विधवा महिला देशो देवी की शिकायत अनुसार 22 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे जब वह बैंक से अपनी बुढ़ापा पेंशन के तीन हजार रुपये राशि निकलवाकर आ रही थी। वह जैसे ही क्रांति मोहल्ले में कुएं के पास पहुंचीं तो बाइक पर सवार युवक उसकी पेंशन राशि व बैंक कॉपी का लिफाफा छीन कर भाग गया। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सीवन थाना प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में पीएसआई रजत की टीम द्वारा करते हुए आरोपी रसूलपुर निवासी बुटा सिंह को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से छीने गए 2 हजार रुपए तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply