कैथल (रमन सैनी) कबाड़ी वाले से रुपए व चांदी का कड़ा लुटने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, लुटे गए 6 हजार रुपए तथा चांदी कड़ा बरामद किया गया है। नानकपुरी कॉलोनी निवासी छिंदा की शिकायत अनुसार वह कबाड़ी का काम करता है। 28 अप्रैल को शाम करीब सवा 3 बजे उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि वह प्रवीण बोल रहा है तथा उसे सामान बेचना है। आप चंदाना के टी प्वाइंट कैथल नरवाना हाईवे के पास आ जाएं।
वह अपनी बाइक रेहडी लेकर टी प्वाइंट के पास पहुंचा तो वहां पर दो लड़कों ने कहा कि वह उन्हें पांच हजार रुपये दे दें वे उसे कबाड़ का सामान दे देते हैं। उसने पहले सामान दिखाने को कहा। उन्होंने समान नहीं दिखाया तो अनदेखी कर वह तितरम मोड़ की तरफ रेहड़ी लेकर चल पड़ा। कुछ ही दूरी पर वही दोनों युवक बाइक पर आए तथा उसके साथ मारपीट कर आठ हजार रुपये व हाथ में पहना चांदी का कड़ा छीनकर भाग गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई अजीत सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी मानस निवासी गुरदीप उर्फ प्रवीन तथा पटेल नगर नरवाना निवासी राकेश को काबू कर लिया गया। उक्त दोनो युवकों द्वारा ही इस लुट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, लुटे गए 6 हजार रुपए तथा चांदी कड़ा बरामद कर लिया गया। दोनो आरोपी शुक्रवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply