मोदी-मनोहर की जोड़ी बेमिसाल, जनहित में काम लाजवाब : गौरव पाडला

September 29, 2023 59 0 0


कैथल (रमन सैनी) हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विकास पुरुष हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में जनहित में रिकार्ड तोड़ उपलब्धियां हासिल कर इतिहास रचा है। जिसमें सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण में अनेकों ऐतिहासिक व सराहनीय कदम उठाए गए है। अपने कार्यालय में एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार की कल्याण व विकासकारी नीतियों से हर वर्ग खुशहाल है। भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई जनहित में अनेकों योजनाएं हर वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिसका हर वर्ग को पूरा लाभ मिल रहा है। गौरव पाडला ने कहा कि भाजपा सरकार की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। सरकार प्रतिदिन जनकल्याण की दिशा में जनहितैषी योजनाएं लागू कर रही है। भाजपा राज में हर वर्ग खुशहाल है। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम करते हुए कमल का खिलाने का काम करेगी। गौरव पाडला ने कहा कि भाजपा का हर पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता दिन रात मनोहर-मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहा है। जनता जान चुकी है कि उनके हित सिर्फ और सिर्फ भाजपा में ही सुरक्षित है। भाजपा ही देश व प्रदेश की जनता का भला कर सकती है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की महिलाओं का उत्थान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ एल.पी.जी. कनैक्शन दिए गए, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 3.03 करोड़ महिलाओं को देशभर में सहायता दी गई। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत देशभर में 10.7 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज और 4.5 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज मिल चुका है। प्रदेश के अंतिम व्यक्ति के द्वार तक भाजपा सरकार योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।

दशहरा महोत्सव में मुख्यातिथि होंगे गौरव पाडला व उनकी धर्मपत्नी 
श्री संकट मोचन राम भक्त हनुमान सेवा समिति कैथल द्वारा प्रताप गेट कैथल में आयोजित श्री हनुमान झांकी दशहरा महोत्सव में हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला व उनकी धर्मपत्नी सोनू मित्तल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेगी। दशहरा महोत्सव के तहत 3 अक्तूबर को दरबार स्थापना समारोह का शुभारंभ भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला व उनकी धर्मपत्नी सोनू मित्तल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए करेंगे। इसके साथ 18 अक्तूबर को गीता भवन मंदिर के पास से दंडवत परिक्रमा का भी शुभारंभ करेंगे।


Tags: #manohar lal khattar cm, gourav mittal padla kaithal, Modi-Manohar pair is unmatched, pm modi, work in public interest is excellent: Gaurav Padla Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!