कैथल (रमन सैनी) आज लायंस क्लब से कैथल सेंट्रल द्वारा कैथल के मेहता हॉस्पिटल में डॉक्टर कुशल मेहता के सहयोग से शैलबाय मोहाली अस्पताल से आई चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम-डॉक्टर अंकुर डोगरा -जॉइंट्स रिप्लेसमेंट सर्जन, डॉ मोहित वालिया- हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टरसावन वर्मा न्यूरोलॉजिस्ट, डॉक्टर के एल वर्मा- नेफ्रोलॉजिस्ट द्वारा स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य जांच किया गया
इसमें लगभग 90 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी और आवश्यकता अनुसार 38 लोगों की ईसीजी भी निशुल्क करवाई गई ।क्लब के प्रधान लायन दीपक ग्रोवर ने बताया कि क्लब का उद्देश्य निष्काम भाव से सेवा समाज की सेवा करना है ।
इस अवसर पर क्लब की कार्य कारिणी के सदस्य लायन रोहित कालड़ा सचिव एवं लायन प्रवेश बंसल कोषाध्यक्ष के साथ-साथ क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे
प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन पुनीत शर्मा रहे ।कार्यक्रम के अंत में क्लब के प्रधान ने मोहाली से आई हुई डॉक्टर की टीम का धन्यवाद किया और डॉक्टर कुशल मेहता की सक्रिय भागीदारी के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
Leave a Reply