कैथल में विवाहिता से रेप! रात को घर में घुसा आरोपी… जान से मारने की दी धमकी

February 18, 2025 6136 0 1


कैथल (रमन सैनी) कैथल जिले में करीब 35 वर्षीय विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने घर में घुसकर रेप की वारदात को अंजाम दिया है। विरोध करने पर महिला से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने हिम्मत जुटाकर परिजनों को इस बारे में बताया तो परिजनों ने सदर थाना पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप व अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रात करीब साढ़े 10 बजे घर में घुसा आरोपी

महिला की शिकायत अनुसार 15 फरवरी को उसका पति किसी काम से उनकी रिश्तेदारी में गया हुआ था। वह घर पर अपने कमरे में सो रही थी। ऐसे में रात करीब साढ़े 10 बजे सतीश नाम का आरोपी उनके घर में घुस गया। आरोपी ने जबरन उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर उससे मारपीट की। बाद में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी वहां से भाग गया।

मामले की जानकारी देते एसएचओ मुकेश कुमार। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटोः मामले की जानकारी देते SHO मुकेश कुमार

कैथल सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास महिला की शिकायत आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


Tags: Married woman raped in Kaithal! Accused entered the house at night... threatened to kill her Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!