कैथल (रमन सैनी) चीका में आज सुबह के समय पटियाला रोड पर पंजाब रोडवेज ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस टक्कर से दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें ट्रैक्टर-ट्राली में सवार प्रवासी मजदूरों 15 वर्षीय चांदनी और 17 वर्षीय महेश की मौत हो गई। जबकि प्रवासी मजदूर महिला अनु, मालती, ताली व फुलवा को गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों को पहले तो गुहला के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटियाला रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज के बस चालक ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। इस कारण पंजाब रोडवेज की बस में भी सवार करीब एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं। मौके पर ही चीका थाना की पुलिस और डायल 112 और एंबुलेंस पहुंची। चारों घायलों को इलाज के पटियाला भेजा गया है। अभी तक इनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
Leave a Reply