कैथल, 27 नवंबर (रमन सैनी) युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचते हुए प्रतिबंधित नशीली गोलियां सप्लाई करने के मामले में चौकी रामथली पुलिस द्वारा मुख्य नशा सप्लायर को काबू कर लिया गया। 13 सितंबर 2023 को चौकी रामथली पुलिस द्वारा सरकारी स्कूल खरकां के पास से आरोपी खरकां निवासी कृष्ण राम को काबु किया गया था। जिसके कब्जे में पॉलीथिन से ट्रामाडोल के 10 गोलियों के 25 पत्तो से 250 गोलियां बरामद हुई थी। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज करके आगामी जांच दौरान कृष्ण राम को यह गोलियां सप्लाई करने वाले आरोपी खरकां निवासी कुलदीप को भी काबू कर लिया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की आगामी जांच पुलिस चौकी रामथली प्रभारी एएसआई मनीष कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी नेहरू गार्डन कॉलोनी कैथल निवासी पारुल कालड़ा को काबू कर लिया गया। जांच दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपी कुलदीप को यह गोलियां पारुल उपरोक्त द्वारा सप्लाई की गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पारुल वर्ष 2021 दौरान थाना गुहला अंतर्गत के नशा तस्करी में 1020 नशीली गोलियां सप्लाई करने के एक अन्य मामले में भी वांछित था। आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply