कैथल (रमन सैनी) नशा तस्करों की जड मूल तक पहुंचने के लिए पुलिस अधीक्षक उपासना द्वारा दिए गये आदेश पर खरा उतरते हुए 6050 प्रतिबंधित नशीली गोलियां सप्लाई करने के मामले में चौकी महमुदपुर प्रभारी एएसआई राजबीर सिंह द्वारा मुख्य नशा तस्कर आरोपी जिला पटियाला पंजाब के गांव कुलारा निवासी गुरजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया। 13 अक्तूबर को चौकी महमुदपुर पुलिस प्रभारी एएसआई राजबीर सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर समाना शादीपुर रोड टी प्वाइंट महमूदपुर पर नाकाबंदी दौरान बाइक पर आए आरोपी जिला पटियाला पंजाब के गांव कुलारा निवासी लखविन्द्र सिहं को काबु किया गया था। जिसके कब्जे से ट्रामाडोल नामक 2800 गोलियां तथा अल्प्राजोलम नामक 3250 गोलियों सहित कुल 6050 गोलियां बरामद हुई थी। थाना गुहला में दर्ज मामले की आगामी जांच दौरान खुलासा हुआ था कि लखविंद्र सिंह को यह गोलियां गुरजेंट उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। आरोपी गुरजेंट के कब्जे से 8 हजार रुपये ड्रगमनी बरामद की गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply