विवाहिता से दोस्ती कर बनाई अश्लील वीडियो, वीडियो वायरल…

March 18, 2025 7396 0 -1


रमन सैनी, रिपोर्ट
कैथल; सदर थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी 25 वर्षीय विवाहिता से सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हुए उसकी अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल कर 14 लाख 40 हजार रूपए की ठगी कर ली.
अब महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दी है! पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है! विवाहिता ने बताया कि उसकी स्नैपचैट, व्हटसअप व टेलीग्राम पर अजय व सोनू नाम के 2 युवकों से दोस्ती हुई थी!

आरोपी ने उसे बातों-बातों में अपने प्रति आकर्षित कर लिया और ऑनलाइन ही उसकी अश्लील वीडियो बना ली! इसके बाद आरोपी उससे पैसों की डिमांड करने लगे और पैसे नहीं देने पर उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगे;

महिला ने बताया कि शुरूआत में उनकी मांग कुछ हजार रूपए की थी; उसने आरोपियों द्वारा दिए गए खाते में पैसे डलवा दिए और वीडियो डीलिट करने की बात कही तो आरोपियों ने वीडियो डीलिट नहीं की और उसके बाद आरोपी पैसों की ज्यादा डिमांड करने लगे.

इस प्रकार आरोपी विवाहिता से कुल 14.40 लाख रूपए अलग-अलग दिनों में अपने खातों में डलवा गए. जब महिला को आरोपी ज्यादा परेशान करने लगे तो उसने पूरे मामले के बारे में परिजनों को बताया और परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.


Tags: Made a pornographic video after befriending a married woman, video went viral... Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!