पशु बाड़े में बन रही थी दारू, पुलिस ने मारा छापा! 35.5 बोतल नाजायज शराब व 100 लीटर लाहण बरामद

March 3, 2025 1633 0 1


कैथल, 03 मार्च (रमन सैनी) शराब तस्करों व खुर्दों पर शिकंजा कसते हुए अलग अलग 2 मामलों 35.5 बोतल नाजायज शराब व 100 लीटर लाहण बरामद किया गया। एंटी नारकोटिक सैल के एएसआई जसबीर सिंह की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत गांव रमाणा रमाणी निवासी बलजीत उर्फ जीता के पशु बाडा पर दबिश दी गई। जहां पशु बाडा पर कोई नहीं मिला, जांच दौरान पशु बाडा से चलती अवैध शराब भट्टी सहित 30.25 बोतल नाजायज शराब, 100 लीटर लाहण तथा भट्टी चलाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद हुए।

                  दुसरे मामले में चौंकी महमुदपुर पुलिस के एचसी मंगल सिंह व एसपीओ कुलविंद्र सिंह की टीम द्वारा गांव खम्बेहडा स्थित खेत में बने मकान पर दबिश देकर आरोपी खम्बेहडा निवासी जसविन्द्र सिंह को 5.25 बोतल नाजायज शराब सहित काबू कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Tags: Liquor was being made in the cattle shed, police raided! 35.5 bottles of illicit liquor and 100 liters of lahan recovered Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!