जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा के लाल
September 14, 2023 105
0 0
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन अफसर और एक जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए इन जवानों में मेजर आशीष धौंचक हरियाणा के पानीपत का लाल भी शामिल है। जबकि दूसरे शहीद मनप्रीत सिंह का पैतृक घर मोहाली में है, लेकिन मौजूदा समय में उनका परिवार...
कैथल (रमन सैनी), जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन अफसर और एक जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए इन जवानों में मेजर आशीष धौंचक हरियाणा के पानीपत का लाल भी शामिल है। जबकि दूसरे शहीद मनप्रीत सिंह का पैतृक घर मोहाली में है, लेकिन मौजूदा समय में उनका परिवार पंचकूला में रहता है। इन दोनों के अलावा अफसरों में सेना के एक कर्नल और पुलिस के एक DSP शामिल हैं। अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए।
शहीद मनप्रीत सिंह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को गए छोड़कर
इस दौरान दो आतंकी भी मारे गए हैं, जबकि सेना के एक डॉग की भी मौत की खबर सामने आ रही है। ये मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई। बता दें कि शहीद मनप्रीत सिंह 2005 में सेना का हिस्सा बने थे। शहीद मनप्रीत को सेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर गए हैं। उनका एक बेटा 6 साल का है और बेटी दो साल की है। पंचकूला स्थित सेक्टर-26 स्टेशन के उनके आवास पर सन्नाटा छाया है। शहीद मेजर आशीष का परिवार पानीपत में किराए के मकान में रहता है। 6 महीने पहले वे शादी की छुट्टी लेकर घर आए थे।
Tags: Jammu-Kashmir, Lal from Haryana martyred in encounter with terrorists in Jammu and Kashmir, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा के लाल
Categories: Jammu-Kashmir, panipat, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply