कैथल से होकर जाने वाली कुरुक्षेत्र-दिल्ली डेमू एक्सप्रेस दो दिन बंद, जाने वजह

September 5, 2023 261 0 0


वाया कैथल, नरवाना, जींद और रोहतक होकर जाने वाली कुरुक्षेत्र-दिल्ली डेमू एक्सप्रेस रेलगाड़ी जी-20 सम्मेलन के कारण दो दिन तक बंद रहेगी। यह रेलगाड़ी शनिवार व रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगी। जबकि छह से आठ सितंबर तक इस रूट रोहतक से आगे डायवर्ड रहेगा। यह...

कैथल (रमन), वाया कैथल, नरवाना, जींद और रोहतक होकर जाने वाली कुरुक्षेत्र-दिल्ली डेमू एक्सप्रेस रेलगाड़ी जी-20 सम्मेलन के कारण दो दिन तक बंद रहेगी। यह रेलगाड़ी शनिवार व रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगी। जबकि छह से आठ सितंबर तक इस रूट रोहतक से आगे डायवर्ड रहेगा। यह ट्रेन पुरानी दिल्ली की बजाय नई दिल्ली जाएगी।

रेल यात्रियों को करना पड़ेगा परेशानी का सामना 

रेलगाड़ी के बंद रहने के कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कैथल से दिल्ली तक रेलगाड़ी शुरू होने के बाद यहां के व्यापारियों को काफी लाभ मिल रहा है। दिल्ली से सामान लेकर पहुंचने वाले व्यापारी इसी रेलगाड़ी के माध्यम से सीधा कैथल सामान लेकर पहुंचते हैं। कैथल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है 9 व 10 सितंबर को कुरुक्षेत्र-दिल्ली डेमू एक्सप्रेस रेलगाड़ी जी-20 सम्मेलन के कारण बंद रहेगी।


Tags: Kurukshetra-Delhi DEMU Express going through Kaithal closed for two days, reason not known, कैथल से होकर जाने वाली कुरुक्षेत्र-दिल्ली डेमू एक्सप्रेस दो दिन बंद, जाने वजह Categories: delhi, jind, kalayat, rohtak, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!