उत्तराखंड की नर्स के साथ कोलकाता जैसी हैवानियत! रेप के बाद गला दबाकर हत्या, 9 दिन बाद UP में मिला शव

August 16, 2024 432 0 0


उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल से उत्तर प्रदेश की सीमा के पास अपने घर लौट रही एक नर्स के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। वह 30 जुलाई की शाम को अस्पताल से निकली और सीसीटीवी फुटेज में उसे रुद्रपुर के इंद्रा चौक से ई-रिक्शा लेते हुए देखा गया लेकिन वह उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में काशीपुर रोड पर अपने किराए के मकान तक नहीं पहुंची जहां वह अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। अगले दिन उसकी बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। आठ दिन बाद 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस को उसका शव डिबडिबा गांव में उसके घर से करीब 1.5 किलोमीटर दूर एक खाली प्लॉट में मिला।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की। उन्होंने पीड़िता के चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाया जिससे उन्हें आरोपी धर्मेंद्र का पता चला। आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और उसे बुधवार को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि नशे में धुत धर्मेंद्र ने पीड़िता को देखा, उसका पीछा किया और जब वह अपने अपार्टमेंट में घुसने वाली थी, तब उस पर हमला कर दिया। उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया, “वह उसे घसीटकर पास की झाड़ियों में ले गया। उसके साथ बलात्कार किया और उसके दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने पीड़िता का फोन और उसके पर्स से 3,000 रुपये भी चुरा लिए।

यह घटना कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर देशभर में फैले आक्रोश के बीच हुई है। पिछले सप्ताह सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव मिला था। इस क्रूर घटना ने कार्यस्थलों पर डॉक्टरों की बेहतर सुरक्षा की मांग को फिर से हवा दे दी है। देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर इस बात का आश्वासन मांग रहे हैं कि चिकित्सा कर्मियों पर हमलों को रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा संरक्षण अधिनियम पारित किया जाएगा।


Tags: dead body found in UP after 9 days, kolkata nurse rape case, Kolkata-like brutality with a nurse from Uttarakhand! Rape followed by strangulation, utrakhand nurse rape case Categories: क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!