कैथल (रमन सैनी) तितरम थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाली उसकी महिला मित्र का गत 27 फरवरी को अर्जुन नगर कैथल में रहने वाला सुमित अपहरण करके ले गया। महिला की 2 साल की बेटी घर पर ही है। जांच अधिकारी ए.एस.आई. रोहताश ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
जब महिला मिली तो उसके कोर्ट में बयान करवाए तो महिला बोली कि वह अपनी मर्जी से सुमित के साथ गई थी। बताया जा रहा है कि यह महिला पहले करीब 2 वर्ष पहले सुमित के साथ भी लिव-इन-रिलेशनशिप में रह चुकी है। महिला ने अदालत में अपने मित्र के पास ही रहने की बात कही है।
Leave a Reply