कैथल में गौ तस्करी मामले में केंटर मालिक गिरफ्तार, 3 दिन पहले पकड़ी थी गोवंश से भरी गाड़ी

January 16, 2025 608 0 1


कैथल (रमन सैनी) केन्टर में गोवंश को ठूंस ठूंस कर क्रूरता पुर्वक लदान करके ले जाने के मामले की जांच चौकी भागल पुलिस प्रभारी एएसआई रामफल सिंह द्वारा करते हुए आरोपी गांव विलायतपुर जिला संगरूर पंजाब निवासी मेजर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। चौकी भागल पुलिस प्रभारी एएसआई रामफल सिंह की टीम को 13 दिसंबर को रात्रिकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त आरोपी दर्शन खान पंजाब की तरफ से एक सफेद रंग के केन्टर नं 9432 में गौवंश लोड कर के यूपी ले जा रहा है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए पुलिस चौकी के आगे नाकाबंदी करके वाहनों की निगरानी शुरु की गई। कुछ समय बाद एक केन्टर चीका की तरफ से आता दिखाई दियाजिसको ईशारा देकर रुकवाकर संदिग्ध चालक गांव गोपालपुर जिला लुधियाना पंजाब निवासी दर्शन खान को काबू कर लिया गया। जांच दौरान केन्टर में 13 गोवंश ठुंसठुंस कर क्रूरता पूर्वक भरा पाया गया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज करके आरोपी चालक दर्शन खान को पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी दर्शन का न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड अवधि दौरान पूछताछ उपरांत उपरोक्त गाड़ी मालिक आरोपी मेजर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी मेजर सिंह उक्त वारदात में शामिल था। उसने साथ में ही गौवंश केंटर में लोड की थी। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।


Tags: car full of cattle was caught 3 days ago, Kenter owner arrested in cow smuggling case in Kaithal Categories: nuh, Uncategorized, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!