केजरीवाल चुनाव हारे, BJP के प्रवेश वर्मा ने New Delhi विधानसभा सीट पर दी पटखनी

February 8, 2025 237 0 0


कैथल (रमन सैनी) नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को बहुत बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश सिंह ने केजरीवाल को 3 हजार से अधिक वोटों से हराया है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चौथी बार इस  सीट से चुनाव मैदान में थे। लगातार 3 बार जीतने के बाद इस बार उन्हें हार का मुंह का देखना पड़ा है। वहीं जीत के बाद भाजपा कार्यलाय में जीत का मौहाल है।

BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP की शिकायत पर एक्शन... चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश - Action on AAP complaint against BJP candidate Pravesh Verma Election Commission orders ...

BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा

Note:

BJP : प्रवेश सिंह – 28238 (4099) वोट आगे

AAP : अरविंद केजरीवाल – 24449 (-4099)  पीछे

Congress : संदीप दिक्षित – 4217 ( -25483) पीछे

3 बार विधायक चुने जा चुके हैं केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल जो इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं अब तक तीन बार इस सीट से विधायक चुने जा चुके हैं। उन्होंने पहली बार 2013 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने लगातार इस सीट पर जीत दर्ज की।

केजरीवाल ने शीला दीक्षित को हराया था

नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल की पहली बड़ी जीत 2013 में हुई थी जब उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को हराया था। यह जीत उनके राजनीतिक करियर के लिए एक अहम मोड़ साबित हुई और इसके बाद उन्होंने दिल्ली की राजनीति में अपनी मजबूत जगह बनाई।

नई दिल्ली सीट का खास महत्व

नई दिल्ली विधानसभा सीट से एक खास बात यह जुड़ी रही है कि इस सीट से जीतने वाला विधायक अक्सर दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठता रहा है। अरविंद केजरीवाल ने भी इस सीट से जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की थी। अरविंद केजरीवाल के लिए यह सीट राजनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण रही है और इस बार भी वह इस सीट को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।


Tags: BJP's Pravesh Verma defeated New Delhi Assembly seat., Kejriwal lost the election Categories: ambala, chandigarh, delhi, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!