कैथल, 28 नवंबर (रमन सैनी) पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता मंगलवार को जुडिशियल मालखाना कैथल पहुंचे। जुडिशियल मालखाना पहुंचने पर पुलिस गार्द द्वारा उनको सलामी दी गई।
उनके द्वारा जुडिशियल मालखाना में रखी एनडीपीएस एक्ट मामलों में बरामद केस प्रॉपर्टी चेक करने उपरांत सील की गई। प्रवक्ता ने बताया कि कैथल पुलिस द्वारा 50 मामलों में बरामद किया गया नशा जिसमें डोडा पोस्त, चूरा पोस्त, गांजा, हेरोइन, मेडिसिन, अफीम व चरस शामिल है, को नष्ट किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें आईजी करनाल मंडल करनाल श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता तथा एसपी कैथल उपासना द्वारा कोर्ट परिसर स्थित जुडिशियल मालखाना की जांच की गई है। जिसके दौरान मालखाने में सुरक्षित रखे गए माल मुकदमें का रजिस्टर में अंकित मद अनुसार मिलान किया गया। विचाराधीन चल रहे 50 मामलों के नमूने सुरक्षित रखने उपरांत माल मुकदमा को नियमानुसार कार्रवाई दौरान नष्ट किया जाना है। इस दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर उमेद सिंह, मालखाना इंचार्ज एएसआई सुरेश कुमार, एचसी होशियार सिंह, एसपी प्रवाचक एएसआई रामपाल अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जांच प्रक्रिया उपरांत मुख्य मालखाना कक्ष के लॉक को आईजी सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सील कर दिया गया। उक्त नशे को ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा आगामी दिनों करनाल स्थित गांव बजीदा जाटान स्थित वेस्टेज फैक्ट्री में शीघ्र ही नियम अनुसार कार्रवाई अंतर्गत नष्ट किया जाना है।
Leave a Reply