कैथल, 01 सितंबर (रमन), छिनाझपटी की वारदातों को अंजाम देने वालो अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए थाना कलायत पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। चनारथल कालोनी कुरुक्षेत्र निवासी रामनिवास की शिकायत अनुसार 29 अगस्त को वह किसी काम से अपनी रिश्तेदारी में गांव घसो जिला जींद में गया हुआ था। रात को वह अपने घर कुरुक्षेत्र वापिस आ रहा था, तो रास्ते में गांव खरक पांडवा के पास उसकी बाइक एक बाइक में टकरा गई, जिस बाइक पर 3 लड़के सवार थे। तीनो लडको ने उसकी बाइक, नकदी, उसका मोबाइल फोन तथा अन्य कागजात छिन लिये तथा सभी आरोपी फरार हो गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एएसआई बलविंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए कलायत से आरोपी दोनो खरक पांडवा निवासी नवनीत सिंह तथा सुखदेव सिंह को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply