सबमर्सीबल केबल चोरी मामले में कलायत पुलिस द्वारा 2 आरोपी गिरफ्तार, 8 किलो तांबा तार बरामद

January 11, 2025 40 0 0


कैथल, 11 जनवरी (रमन सैनी) खेतों से सबमर्सीबल तार चोरी करने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एचसी कुलदीप सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कलायत निवासी अभिषेक उर्फ नोनु तथा टिंकू को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिए गए। कलायत निवासी प्रदीप कुमार की शिकायत अनुसार 20 दिसंबर की रात उसके खेत से अज्ञात व्यक्ति 80 फुट सबमर्सीबल की तार तथा उसके पडोसी संदीप के खेत से 40 फुट तार तथा अन्य पडोसी रामबीर के खेत से करीब 120 फुट तार अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपी चोरी के अन्य मामले में जिला कैथल जेल बंद थे। जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। दोनो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत से 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 130 ग्राम तांबा तार बरामद की गई। आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत दोनो आरोपियों को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Tags: 8 kg copper wire recovered., Kalayat Police arrested 2 accused in submersible cable theft case Categories: nuh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!