कैथल 10 फरवरी () एसपी मकसूद अहमद का लगातार प्रयास रहा है कि युवा वर्ग को नशा रुपी जहर से बचाया जा सके। जिसके लिए उन्होंने जिला पुलिस को नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए है। इस बारे एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पुलिस का प्रयास है कि नशे को समाज से खत्म किया जाए और इस प्रयास में जिला पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसने में कामयाब भी रही है। इसी कड़ी में वीरवार की शाम कैथल जिला की एंटी नारकोटिक सैल के एएसआई मनजीत सिंह की टीम एक आरोपी को 120 ग्राम चरस (सुल्फा) सहित काबू करने में सफल रही है। एसपी ने बताया कि एएसआई मनजीत सिंह की टीम को शाम के समय हिसार कैथल मेन रोड पर मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि हिसार कैथल रोड पर चंदाना मोड के आसपास कैलरम गांव का रहने वाला धर्मपाल चाय का खोखा किए हुए है और उसकी आड में आने जाने वाले ग्राहकों को चरस (सुल्फा) बेचने का काम करता है। आज भी मादक पदार्थ लेकर ग्राहकों को बेच रहा है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा मुस्तैदी के साथ तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर रेड करके धर्मपाल उपरोक्त को काबू कर लिया गया। एसपी ने बताया कि पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी ईटीओ कैथल राजबीर के समक्ष जब धर्मपाल उपरोक्त की तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 120 ग्राम चरस (सुल्फा) बरामद हुआ। जिस बारे थाना कलायत में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके थाना कलायत से मौके पर पहुंचे एएसआई बलराज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी धर्मपाल शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply