ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम तहत कैथल SP ने गांव देवबन का किया भ्रमण, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
January 13, 2025 187
0 0

कैथल, 13 जनवरी (रमन सैनी) आमजन के बीच में जाकर उनकी समस्याएं सुनने तथा उनका त्वरित समाधान करने के लिए एसपी राजेश कालिया के नेतृत्व में कैथल पुलिस द्वारा ग्रामीण भ्रमण मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत एसपी राजेश कालिया सहित सभी डीएसपी व एसएचओ विभिन्न गांवों में जाकर आमजन से मुलाकात करते हुए समस्याएं सुनकर उनका समाधान कर रहे है। इसी मुहिम तहत सोमवार को एसपी राजेश कालिया द्वारा गांव देवबन का भ्रमण करके गांव के वृद्ध, महिला और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की गई। गांव पहुंचने पर सरपंच और मोजीज व्यक्तियों ने एसपी का स्वागत किया।

ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव की सुरक्षा व पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। एसपी राजेश कालिया ने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया है कि पुलिस व आमजन में दुरी ना रहें। यह पुलिस व आमजन में आपसी समन्वय बनाने के लिए है। इलाके में शांति बहाल करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस से डरे नहीं। पुलिस आपकी सुरक्षा में हमेशा तत्पर है। पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करे तो अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है और अपराधों में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि गांव में आपसी भाईचारा वा सौहार्द बना कर रखें। एसपी ने कहा कि सरकार द्वारा नशे के विरुद्ध मुहिम चलाई गई हैं और सभी चाहते है कि हमारा राज्य हरियाणा नशे से मुक्त हो। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। सभी अपराधों की जड़ नशा ही है। हम सब की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सब नशे से दूर रहे और दूसरो को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करे। नशा बेचने वाला खुद भी बर्बाद होता है और दूसरो को भी बर्बाद करते है।

इस समस्या को जड़ से खत्म करना है। पुलिस नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालो को दिन प्रतिदिन गिरफ्तार कर नशे की सप्लाई की चैन को तोड़ने का प्रभावी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसे पंचायती तौर पर प्यार से समझाएं ताकि वह मुख्यधारा में लौट आए। यदि कोई व्यक्ति तस्करी करता है तो ऐसे व्यक्ति की पुलिस को सूचना दें। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में गठित की गई पीएसआई रामलाल, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार तथा होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम गांव गांव जाकर विभिन्न प्रोग्रामों के माध्यम से युवाओं सहित आमजन नशा के दुष्परिणामों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे लगातार जागरूक कर रही है। अभिभावकों को बच्चों की दिनचर्या और उनकी गतिविधियों की निगरानी करने का आह्वान किया। मौके पर डीएसपी ललित कुमार, तितरम एसएचओ एसआई कृष्ण, एसपी प्रवाचक एसआई तरसेम लाल, एसआईएस सतपाल, ओएएसआई प्रवेश व गांव देवबन सरपंच गजे सिंह, जिला पार्षद कमलेश सहित गांव के अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।
Tags: heard problems of villagers, Kaithal SP visited village Devban under rural tour program
Categories: nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply