साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए कैथलवासी बढ़ चढक़र कराएं पंजीकरण : डीसी जगदीश शर्मा

August 31, 2023 41 0 0


1 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से रवाना करेंगे साइक्लोथॉन, 21 सितंबर को पहुंचेगी कैथल...

कैथल, 30 अगस्त (रमन), डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि  हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में भारत के अमृतकाल में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत आयोजित की जाने वाले साइक्लोथॉन के लिए इच्छुक व्यक्ति uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री 1 सितंबर को करनाल से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का करेंगे आगाज 

डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से नशा मुक्त हरियाणा अभियान में कैथल जिला साइक्लोथॉन के माध्यम से सकारात्मक जिम्मेदारी निभाएगा और आगामी 21 सितंबर को कैथल जिला में पहुंचने वाले साइक्लोथॉन में उत्साहपूर्वक जिलावासी साइकिलिंग करते हुए नशा मुक्त हरियाणा का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की जा रही है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों को कवर किया जा रहा है और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन अर्थात साईकिल रैली के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसे लेकर एक्टिविटी कलैण्डर भी तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आगामी 1 सितंबर को करनाल से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का आगाज करेंगे जो 21 सितंबर को कैथल पहुंचेगी। साईकिल रैली का समापन 25 सितंबर को यमुनानगर में होगा।


Tags: #manohar lal khattar cm, dc kaithal, kaithal news, मुख्यमंत्री 1 सितंबर को करनाल से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली का करेंगे आगाज, साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए कैथलवासी बढ़ चढक़र कराएं पंजीकरण : डीसी जगदीश शर्मा Categories: ambala, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!