डीएसपी सुशील प्रकाश द्वारा फोन मालिकों को लौटाए गए उनके गुमशुदा फोन,
कैथल, 31 जनवरी ( सैनी) एसपी राजेश कालिया के दिशा निर्देश पर चलाई जा रही एक स्पेशल मुहिम के तहत साइबर सैल कैथल पुलिस द्वारा 15 व्यक्तियों के गुमशुदा महंगे मोबाइल फोन ट्रेस आउट करके बरामद कर लिए गये। जिन्हें शुक्रवार की सुबह डीएसपी सुशील प्रकाश द्वारा कार्यालय में उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया। बरामद किए गए सभी 15 मोबाइल फोन करीब 2.40 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के आंके गए है। अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके उक्त लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि एसपी राजेश कालिया के आदेश की अनुपालना करते हुए साईबर सेल इंचार्ज पीएसआई अमन कुमार की अगुवाई में साइबर सेल द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन के मामलों की जांच के दौरान हरियाणा के विभिन्न अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्तियों को ट्रेस किया गया, जो उक्त गुमशुदा फोन को लावारिश हालात में मिलने उपरांत यूज कर रहे थे। जिनके कब्जे से नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत पुलिस द्वारा फोन जब्त कर लिए गये। डीएसपी सुशील प्रकाश ने कहा की किसी व्यक्ति के फोन गुम होने की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा गुमशुदा फोन को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जाता है।
Leave a Reply