विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड करने वालों पर शिकंजा कस रही कैथल पुलिस

April 17, 2025 328 0 0


कैथल (रमन सैनी) विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर आमजन से लाखों रुपए ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसे की एक युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर करीब 15 लाख रुपये ठगी करने के मामले की जांच इकनॉमिक सैल प्रभारी पी.एस.आई संदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई रामपाल सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव भाणा निवासी रजत को गिरफ्तार कर लिया गया।

15 लाख रुपये की ठगी

गांव भाणा निवासी गुरमीत की शिकायत अनुसार वह 12वीं पास है और विदेश जाना चाहता था। इसी साल जनवरी महीने में उसके पिता की मुलाकात भाणा निवासी सुरेंद्र कुमार के साथ हुई। सुरेंद्र ने कहा कि मेरा बेटा रजत जर्मनी रहता है, अगर आप अपने बेटे गुरमीत को जर्मनी भेजना चाहते हैं तो मैं अपने बेटे से बात करके भिजवा दूंगा। कुछ दिन बाद सुरेंद्र अपने पत्नी प्रवीन के साथ घर पहुंचा और कहा कि रजत से बात हो गई है, वह गुरमीत को जर्मनी का वीजा लगवा देगा। आरोपियों ने वीजा लगवाने के 15 लाख रुपए मांगे। उन्हें पूरे यकीन दिलवाया कि 15 लाख रुपए में जर्मनी का वर्क वीजा लगवा देंगे। उन्होंने 13 लाख रुपए व कागजात आरोपियों को दे दिए। 8 अप्रैल को रजत ने जर्मनी का वीजा व दुबई की टिकट उनके घर भिजवा दी। वह उसी दिन रवाना हो गया। रजत ने दुबई के एक होटल में उसके रुकने का प्रबंध किया हुआ था। इस दौरान आरोपी मोबाइल पर उसके संपर्क में रहा।

                     कई दिन होटल में रुकने के बाद रजत ने अपने माता-पिता को दो लाख रुपए और देने की बात कही तो उसने परिवार से बात करके दो लाख रुपए भिजवा दिए। इसके बाद आरोपी ने उसके फोन उठाने बंद कर दिए। आरोपी के माता-पिता ने भी कोई बात नहीं सुनी। गांव में पंचायत हुई तो आरोपियों ने रुपए देने की बात कही, लेकिन फिर टाल-मटोल करने लगे। धमकी दी कि रुपए वापस मांगे तो गुरमीत को दुबई में ही मरवा देंगे। वह किसी तरह भारत वापस लौटा। यहां आने पर पता चला कि जर्मनी का नकली वर्क वीजा मोबाइल पर भेजा था। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज कर लिया गया। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।


Tags: Kaithal police is tightening the noose on those who commit fraud in the name of sending people abroad Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!