कैथल, 24 नवंबर (रमन सैनी) नशा तस्करो की धरपकड़ व अन्य अपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देसानुसार डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में कैथल पुलिस लगातार प्रयासरत है। रविवार की सुबह एसएचओ थाना शहर इंस्पेक्टर बीर सिंह, एसएचओ पूंडरी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, एसएचओ थाना कलायत एसआई जयभगवान, एसएचओ थाना गुहला एसआई रामपाल, अनाज मंडी चौकी इंचार्ज एएसआई सुरेश, चौकी पूंडरी इंचार्ज एएसआई राजेंद्र सिंह की टीमों द्वारा कमांडो दस्ते के साथ मिलकर 20 पुलिस टीमों में शामिल करीब 200 पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाना शहर, कलायत, पूंडरी व गुहला क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया गया।
जिसके तहत नशा तस्करी के पुराना रिकार्ड खंगालकर करीब 250 संदिग्ध घरो की जांच सहित अन्य जगह की छानबीन की गई कि कहीं किसी जगह कोई मादक पदार्थ छीपा रखा हो या कोई नशा बेचने वाला या अपराधीक कार्य करने वाला गैर कानूनी तरीके से न रहता हो। इस दौरान मौजूद व्यक्तियों को जागरूक करते हुए पुलिस टीम द्वारा कहा गया की नशा बेचना बहुत घिनौना काम है।
इस प्रकार का काम कोई भी व्यक्ति ना करें। किसी भी नशा तस्कर की सूचना पुलिस को दें। बताने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने मौजूद आमजन व महिलाओं को नशा ना बेचने तथा नशा ना करने बारे जागरूक किया। इस बारे एसपी राजेश कालिया ने बताया कि इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक कार्यों में शामिल आरोपी जो गैर कानूनी तरीके से रह रहे हों पर शिकंजा कसना है, जिला पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना है। नशा तस्करों की जगह सलाखों पीछे है। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा तथा संदिग्ध नशा तस्करों की निरंतर मुहिम दौरान नियमानुसार कार्रवाई अतंर्गत तलाशी ली जाएगी।
Leave a Reply