नशा तस्करों पर कैथल पुलिस का लगातार शिकंजा, 2 आरोपी काबू, 600 ग्राम अफीम तथा 28 ग्राम चरस बरामद

November 19, 2023 702 0 0


कैथल, 19 नवंबर (रमन सैनी) नशा मुक्त हरियाणा मुहिम तहत एसपी उपासना के आदेशानुसार एंटी नारकोटिक सैल द्वारा नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए गांव नैना से 2 आरोपियों को काबु कर लिया गया। जिनके कब्जे से 600 ग्राम अफीम व 28 ग्राम चरस बरामद हुई। एंटी नारकोटिस सैल के एसआई जोगिंद्र सिंग की टीम सांयकालीन गश्त दौरान गांव नैना क्षेत्र में मौजूद थी। सहयोगी सुत्रो से पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि नैना निवासी मनोज व गुरमीत दोनो मिलकर नशीला पदार्थ अफीम व चरस बेचने का धंधा करते है। अगर मनोज के बाड़ा में रेड की जाए तो उन दोनो को नशीला पदार्थ सहित काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए मनोज के पशु बाड़े पर दबिश देकर वहां से संदिग्ध मनोज व गुरमीत  दोनो निवासी नैना को काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी एईसी ललित कुमार के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी मनोज के कब्जे में एक पॉलीथिन से 600 ग्राम अफीम तथा आरोपी गुरमीत के कब्जे से 28 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके थाना पूंडरी से मौके पर पहुंचे एएसआई राजेंद्र सिंह द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपी रविवार को अदालत में पेश किए जाएगे, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


Tags: 2 accused arrested, 600 grams of opium and 28 grams of hashish recovered., kaithal police, Kaithal Police continues to crack down on drug smugglers, nasha tashkar, nasha tashkar kaithal police ne pakde Categories: dhand, pundri, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!