कैथल 17 सितंबर ( ) महिला विरुध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार लगाम कसते हुए नाबालिग से षड्यंत्र के तहत जबरदस्ती करने के मामले की जांच महिला थाना प्रभारी लेडी इंस्पेक्टर नन्ही देवी की अगुवाई में पीएसआई सोनिया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता की माता परमजीत कौर व खुराना रोड कैथल निवासी रविंद्र तथा अमरगढ़ गामडी कैथल निवासी संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना सीवन के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग बेटी की शिकायत अनुसार उसकी माता ने उसको एक षड्यंत्र के तहत नाते में उसके चाचा लगने वाले रविंद्र के साथ उसके मकान पर भेज दिया। उसके घर पर कोई न होने के कारण रविंद्र ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता के अनुसार इसके बाद उसकी माता ने उसको डॉक्टर संजय गुप्ता के पास क्लीनिक पर काम करने के लिए भेज दिया। वहां पर डॉक्टर संजय गुप्ता द्वारा उसको गलत काम के लिए उकसाया गया और कहा गया कि यहां पर तुमने हर प्रकार का काम करना पडेगा तथा सबको खुश रखना होगा। इसके बदले में तुझको जिस चीज की पैसे आदि की जरूरत होगी, वो दी जाएगी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी माता ने जानबूझ कर एक षडयंत्र के तहत उसको रविंद्र व डॉक्टर संजय गुप्ता के पास भेजा था। जिस बारे महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। शनिवार को तीनो आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से तीनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए
Leave a Reply