डीएसपी हेडक्वार्टर ने सभी थानों के मुंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ ली मीटिंग

September 4, 2024 139 0 0


अपने कार्य को दुरुस्त रखने, आमजन से अच्छी बोलचाल व सद् व्यवहार करने के दिए निर्देश

रिपोर्ट- सुखविंद्र सैनी

कैथल, 4 सितंबर। बुधवार की सुबह डीएसपी ओफिस में एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार डीएसपी हेडक्वार्टर बीर भान द्वारा सभी थानों के मुंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में डीएसपी बीर भान ने सभी मुंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर से थाने में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की।

डीएसपी ने मीटिंग में मौजूद सभी को निर्देश दिए कि जो भी निर्देश पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दिए जाएं, उनका सख्ती से पालन किया जाए। बिना किसी ठोस वजह के किसी कार्य को लंबित ना रखा जाए। संज्ञेय अपराध घटित होने पर उसकी प्राथमिकी दर्ज करने में देरी ना की जाए व उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए। थाने में आने वाले आमजन व पीड़ित व्यक्ति के साथ अच्छी तरह से बोलचाल की जाए व उसके साथ सद् व्यवहार किया जाए। थाने में शिकायत मिलने पर सबसे पहले शिकायतकर्ता को उस शिकायत की रसीद दी जाए व उस शिकायत को क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम पर तुरंत अपलोड किया जाए। समय-समय पर उच्च अधिकारियों की तरफ से जारी की जाने वाली गाइडलाइनों का भी सख्ती से पालन किया जाए और पालना रिपोर्ट से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए।  मीटिंग दौरान डीसीआरबी इंचार्ज एएसआई कुलदीप सिंह, सीसीटीएनएस इंचार्ज एचसी सुरेंद्र सिंह, डीएसपी प्रवाचक एएसआई बिजेंद्र सिंह तथा अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे मौजूद रहे।


Tags: DSP Headquarters took a meeting with the clerks and computer operators of all the police stations. Categories: ambala, bhiwani, dhand, guhla cheeka, hansi, hisar, jind, kalayat, karnal, keorak, Kurukshetra, Mahendragarh, Narwana, nuh, panchkula, panipat, pundri, rewari, rohtak, sirsa, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
09:46