16 सितंबर को घोषित नहीं होगा जिप चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग का परिणाम :- डीसी विवेक भारती
प्रशासनिक कारणों के दृष्टिगत आगामी आदेशों तक स्थगित की परिणाम की तारीख
कैथल, 14 सितंबर ( सुखविंद्र सैनी) : कैथल डी.सी .डॉ. विवेक भारती ने बैकफुट पर आते हुए कल दिए गए आदेश वापिस ले लिए हैं। कल उपायुक्त ने प्रैस नोट जारी करते हुए कहा था कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ द्वारा 12 सितंबर को पारित आदेशों की अनुपालना में जिला परिषद कैथल के चेयरमैन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही के परिणाम की घोषणा को हेतु 16 सितंबर को बैठक का समय सायं 3:30 बजे का निर्धारित किया गया था, इसके बाद जेजेपी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को शिकायत दी थी कि आचार संहित लागू होने के बावजूद कैथल डी.सी. जिला परिषद की बैठक बुला रहे हैं, जो कि आचार संहिता का सीधा उंल्लघन है। 24 घंटे के अंदर ही कैथल डी.सी. ने आज बैठक रद्द करने के आदेश दे दिए और बताया गया कि प्रशासनिक कारणों के दृष्टिगत आगामी आदेशों तक बैठक स्थगित कर करने के आदेश दिए हैं।
जेजेपी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को दी गई शिकायत के मुख्य अंश है….
– ननायक जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को दी शिकायत
– कैथल के डीसी ने आचार संहिता का किया उल्लंघन – जेजेपी
– डीसी ने आचार संहिता लगने के बावजूद 16 सितंबर को कैथल जिला परिषद की बैठक क्यूं बुलाई है ? – जेजेपी
– जिला परिषद की बैठक में डीसी द्वारा एजेंडे रखना भी आचार संहिता का उल्लंघन है – जेजेपी
– जिला चुनाव अधिकारी होने के बावजूद भी डीसी नियमों का उल्लंघन कर रहे है – जेजेपी
– जेजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग जल्द करें कार्रवाई, तुरंत प्रभाव से बैठक पर रोक लगाई जाए – जेजेपी
Leave a Reply